FIFA World Cup Croatia vs Morocco: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में क्रोएशियाई टीम ने धमाल मचा दिया है. तीसरे नंबर के लिए खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को की टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी. क्रोएशिया पिछले वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. इस बार उसे सेमीफाइनल में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम ने 3-0 से हराया था.
दूसरी ओर मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीका की पहली टीम है. उसे अपने सेमीफाइनल में फ्रांस ने हराया था. अब तीसरे नंबर के मैच में भी उसे क्रोएशिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह मोरक्को की टीम ने चौथे नंबर पर रहते हुए अपना सफर खत्म किया है.
क्रोएशिया-मोरक्को को मिलेंगे करोड़ों रुपये
भले ही क्रोएशिया और मोरक्को की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी हों, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी बतौर ईनाम करोड़ों रुपये मिलेंगे. इस मुकाबले की विजेता टीम क्रोएशिया को तीसरे नंबर पर रहने के कारण बतौर ईनाम लगभग 223 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं हारने वाली मोरक्को टीम चौथे नंबर पर रही है, तो उसे लगभग 206 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
इनके अलावा फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 347 करोड़ और उपविजेता टीम को 248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. यह मैच रविवार (18 दिसंबर) को खेला जाएगा.
टॉप-चार टीमों की प्राइज मनी:
विजेता- 347 करोड़ रुपये
उप-विजेता- 248 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर की टीम- 223 करोड़ रुपये
चौथे नंबर की टीम- 206 करोड़ रुपये
मैच के हाइलाइट्स...
पहले हाफ में क्रोएशिया ने बनाया दबदबा
मैच के पहले हाफ में पिछले साल की उपविजेता क्रोएशिया ने अपना आक्रामक खेल दिखाते हुए दबदबा बनाए रखा. क्रोएशियाई टीम ने मैच के पहले हाफ में दो गोल दागकर 2-1 की बढ़त बनाई. दोनों गोल जोस्को ग्वार्डिओल और मिस्लाव ओसेक ने दागे. पहले हाफ में क्रोएशिया ने गोल के लिए 8 बार प्रयास किए, जिसमें 4 शॉट ऑन टारगेट रहे. इनमें दो गोल हुए.
जबकि मोरक्को टीम ने पहले हाफ में गोल के लिए सिर्फ 4 बार कोशिश की. इस दौरान उसका एक ही शॉट ऑन टारगेट रहा. पहले हाफ में क्रोएशिया ने मोरक्को टीम के शानदार डिफेंस को भी ध्वस्त कर दिया. बॉल पजेशन भी क्रोएशिया के पास 60 प्रतिशत और मोरक्को के पास सिर्फ 40 प्रतिशत ही रही.
मोरक्को और क्रोएशिया सेमीफाइनल में हारे
पिछली बार की उपविजेता रही क्रोएशिया और मोरक्को की टीम ने इस फीफा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन बदकिस्मती रही कि वह अपना मैच हार गईं और खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. फीफा रैंकिंग में क्रोएशियाई टीम 12वें और मोरक्को 22वें पायदान पर है.
दोनों टीमों को अर्जेंटीना-फ्रांस ने हराया
पहले सेमीफाइनल में लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने क्रोएशिया को 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में मेसी ने एक गोल दागा था और एक गोल असिस्ट किया था. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने मोरक्को की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी थी.
इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच
क्रोएशिया और मोरक्को मौजूदा वर्ल्ड कप में इससे पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेल चुके हैं. दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में थी, जहां उनका मुकाबला हुआ था. यह मैच 0-0 से बराबरी पर रहा था. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 1996 में हसन-II ट्रॉफी में एक बार सामना हुआ था. तब वह मैच भी 2-2 की बराबरी पर छूटा था.
क्रोएशिया का पहला खिताब जीतने का सपना टूटा
अनुभवी खिलाड़ियों से सजी क्रोएशियाई टीम का अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सुनहरा सपना टूट गया है. इस टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल खेला था, जहां उसे फ्रांस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. क्रोएशिया एक ही बार 2018 में फाइनल तक पहुंची थी. जबकि क्रोएशियाई टीम तीसरी बार सुपर-4 में पहुंची. सबसे पहले 1998 में यह टीम तीसरे नंबर पर रही थी. इस बार भी ये टीम नंबर-3 पर ही रही.
aajtak.in