Durand Cup 2023 East Bengal Vs Mohun Bagan: भारत में क्रिकेट खिलाड़ियों को कैसी सुविधाएं मिलती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. वहीं कई दूसरे खिलाड़ी कई मर्तबा मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाते हैं. एक ऐसा ही शर्मनाक मामला कोलकाता में सामने आया जब मशहूर फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचने के लिए रिक्शा और कैब का सहारा लेना पड़ा.
ईस्ट बंगाल की सीजन के पहले कोलकाता डर्बी में मोहन बागान से भिड़ंत है. लेकिन मुकाबले से एक दिन पहले ईस्ट बंगाल के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग ग्राउंड तक पहुंचने के लिए रिक्शा और उबर कैब का इस्तेमाल करना पड़ा.
ऐसा तब हुआ जब टीम बस, जिसे शाम 6:30 बजे की प्रैक्टिस के लिए लिए शाम 6 बजे से पहले पहुंचना था. जब बस देरी से पहुंची तो क्लब के मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के लिए राजारहाट में एआईएफएफ के एक्सीलेंस सेंटर के स्टेडियम तक जाने के लिए कैब और रिक्शा से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
इस बारे में ईस्ट बंगाल एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर देबब्रत सरकार ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. यह डर्बी से पहले नहीं होना चाहिए था. पर मुझे पता चला है कि अनजाने में हुआ था और ऐसी चीजों को चेक किया जाना चाहिए.
जो कुछ भी हुआ, उस बात से ईस्ट बंगाल क्लब के कोच और स्पेन के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी कार्ल्स कुआड्राट नाराज दिखे. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कार्ल्स ने इसे लेकर बहुत नाराजगी जताई.
वहीं यूट्यूब पर भी भी इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी वनलालपेका गुइटे को भी 'नो बस' कहते हुए सुना जा सकता है. दरअसल, उनसे एक फैन्स ने सवाल किया था कि बस कहां है? अन्य लोग उनके पीछे-पीछे चलते हुए देखे जा सकते हैं.
aajtak.in