रोनाल्डो: 'ऐसे निकले कि जैसे दम निकले…', एक ख्वाब जो अधूरा ही रह गया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक सपना अधूरा रह गया. अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना, मोरक्को से मिली हार के बाद रोते हुए रोनाल्डो जब मैदान से बाहर निकले तो वो पल हर किसी के दिमाग में बैठ गया. एक लीजेंड अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलकर अब विदा ले चुका है.

Advertisement
हार के बाद रोते-बिलखते रोनाल्डो हार के बाद रोते-बिलखते रोनाल्डो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

'एक गली थी जिससे हम निकले 
ऐसे निकले कि जैसे दम निकले' 


गम में डूबे जौन एलिया का ये शेर इंस्टाग्राम की रील्स में काफी हिट है, ये वीडियो और इसके पीछे का ऑडियो रील्स में अक्सर दिखाई पड़ता है. बीती रात जब मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया, तब एक नज़ारा ऐसा दिखा जब ये शेर फिर लोगों को याद आया. दुनिया का सबसे शानदार फुटबॉलर, जिसके नाम ना जाने कितने रिकॉर्ड हैं वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब रोता हुआ स्टेडियम की गली से निकला, तो मुंह ये यही शेर निकला... ऐसे निकले जैसे दम निकले. 

हिन्दुस्तान में अगर किसी से कुछ फुटबॉलर्स के नाम पूछ लिए जाएं, या किसी की पहचान पूछ ली जाए तो शायद पहला या दूसरा नाम रोनाल्डो का ही निकलेगा. 37 साल का ये खिलाड़ी जिसने फुटबॉल को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया अब विदा ले चुका है, विदा फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप से. और वो भी एक अधूरे ख्वाब के साथ. 

Advertisement

क्लिक करें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा कोई नहीं! फिटनेस-शॉट के मामले में किंग, कमाई के भी सरताज


हर आंसू में दिखी सपने की कहानी... 
ख्वाब वर्ल्ड कप को जीतने का. रोनाल्डो फुटबॉल का सबसे बड़ा नाम, जिसने कमाई के हर रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसके नाम क्लब फुटबॉल में रिकॉर्ड गोल दर्ज हैं. लेकिन एक चीज़ उनके पास नहीं है वो है अपने देश के लिए फुटबॉल का वर्ल्ड कप. ये ख्वाब अधूरा रह गया, जो अब पूरा नहीं हो पाएगा. मोरक्को से जब 0-1 से हार मिली और रोनाल्डो रोते हुए बाहर निकले, तो हर आंसू में वो दर्द था जो किसी सपने के टूटने की कहानी बयां कर रहा था. 

इस कहानी का अंत कितना बुरा हुआ ये दर्द रोनाल्डो और उनके फैन ही जान सकते हैं. क्योंकि अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे रोनाल्डो को उनके दो आखिरी मैच, जो उनकी टीम के लिए बेहद जरूरी मैच थे. उन मुकाबलों में वह स्टार्टिंग-11 में ही जगह नहीं बना पाए और अंत में वह एक सबस्टीट्यूट की तरह ही शामिल हो सके.

Advertisement


धरे रह गए सारे रिकॉर्ड... 
पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल करने का रिकॉर्ड, 196 मैच में 118 इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड, 5 बार बैलेन डोर अवॉर्ड जीतने का रुतबा, चार बार यूरोपियन गोल्डन शू जीतने, 7 बार किसी लीग का टाइटल जीतना, ऐसे ना जाने कितने रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम हैं. जो उन्हें इस खेल का GOAT बनाता है, लेकिन नहीं है तो सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं है, अपने देश के लिए सबसे बड़ा सपना वह पूरा नहीं कर सके. 

2003 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो 2006 में पहली बार किसी वर्ल्ड कप में खेले, उन्होंने अपने करियर में कुल 5 वर्ल्ड कप खेले. 2006, 2010, 2014, 2018, 2022 जिनमें कुल 18 मैच में 7 गोल दागे, पांच अलग-अलग वर्ल्ड कप में गोल दागना रोनाल्डो का रिकॉर्ड है. उनके नाम ही लीग फुटबॉल में 700 से ज्यादा गोल का रिकॉर्ड है, लेकिन रोनाल्डो ने अंत में यही कहा कि वर्ल्ड कप का सपना अधूरा रह गया.

 

 

मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया तो उसके लिए ये इतिहास बना, मोरक्को अफ्रीका-अरब देशों की पहली टीम बनी है जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. लेकिन इस इतिहास के साथ एक दूसरा इतिहास भी दफ्न हुआ, रोनाल्डो का इंटरनेशनल करियर अब सिर्फ इतिहास ही रह गया है. मैच खत्म हुआ तो तुरंत रोते हुए रोनाल्डो बाहर की ओर निकले, स्टेडियम की तरफ से ड्रेसिंग रूम जाते हुए रोनाल्डो का एक वीडियो आया. जहां पीछे रोशनी है, आगे अंधेरा है और बीच में रोनाल्डो, जो रो रहे हैं और वक्त ढल रहा है.

Advertisement

‘मैं हमेशा ये सोचता हूं कि मैं साल दर साल क्या कर सकता हूं. मैं इस टूर्नामेंट को जीतना चाहता हूं. मैं इसके लिए ख्वाब देखता हूं, लेकिन अगर आप मुझे कहेंगे कि मैं कोई और टूर्नामेंट नहीं जीत सकता हूं मैं उसमें भी खुश रहूंगा क्योंकि मैंने अबतक बहुत कुछ जीता है. रिकॉर्ड्स में सबकुछ दर्ज रहेगा, लेकिन हां वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मेरे शेल्फ में बुरी नहीं लगेगी. ये एक सपना है जो मेरा है.’

~ वर्ल्ड कप को लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement