UEFA Champions League: चैम्पियंस लीग के फाइनल में PSG, इंटर मिलान से होगा खिताबी मुकाबला

पेरिस सेंट-जर्मेन ने आर्सेनल को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना इंटर मिलान से होगा.

Advertisement
Achraf Hakimi of PSG celebrates his goal. (Getty) Achraf Hakimi of PSG celebrates his goal. (Getty)

aajtak.in

  • पेेरिस,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने आर्सेनल को सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-1 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना इंटर मिलान से होगा. एक के बाद एक हमलों का डटकर सामना करते हुए आक्रामक अंदाज में दिखी पीएसजी टीम को शानदार जीत मिली. फाइनल एक जून को खेला जाएगा. 

आर्सेनल के खिलाफ पीएसजी की तरफ से फैबियन रुइज ने 27वें मिनट में पहला गोल किया. अचरफ हकीमी ने 72वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया. इसके 4  मिनट बाद बुकायो साका ने आर्सेनल की तरफ से एकमात्र गोल किया.  

Advertisement

सेमीफाइनल के पहले चरण में 1-0 से जीत हासिल करने वाली पीएसजी की टीम को शुरू में गेंद पर कब्जा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जवाबी हमलों और गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा के शानदार प्रदर्शन से उसने 3-1 के कुल स्कोर के साथ जीत हासिल करके शान से फाइनल में जगह बनाई.

पीएसजी दूसरी बार यूरोप के इस शीर्ष क्लब टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. वह 5 साल पहले उपविजेता रही थी. उसने सुपरस्टार किलियन एमबाप्पे के रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद पहले सीजन में ही यह कारनामा किया. पीएसजी के कोच लुई एनरिक ने कहा, ‘मैंने पहले दिन से कहा था कि हमारा लक्ष्य इतिहास बनाने की स्थिति में आने के लिए पर्याप्त मेहनत करना है. यही हमारा लक्ष्य है.’

फ्रांस का यह क्लब 31 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में इंटर मिलान से भिड़कर अपने पहले चैम्पियंस लीग खिताब के लिए फिर से कोशिश करेगा. 3 बार के यूरोपीय चैम्पियन इंटर मिलान ने प्रतियोगिता के इतिहास के सबसे रोमांचक सेमीफाइनल में से एक में बार्सिलोना को 7-6 के कुल स्कोर से हराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement