कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर (रविवार) को खेला जाना है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में दो-दो बार की चैम्पियन टीमें फ्रांस और अर्जेंटीना की टक्कर है. फाइनल मुकाबला किसी स्टार वॉर्स से कम नहीं रहने वाला क्योंकि एमबाप्पे और लियोनेल मेसी जैसे प्लेर्यर्स इस मुकाबले में भिड़ते नजर आएंगे.
खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी भी होने जा रही है. महामुकाबले के साथ-साथ इस क्लोजिंग सेरेमनी का भी हर किसी को इंतजार है. क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय अभिनेत्री एवं डांसर नोरा फतेही भी परफॉर्म करने जा रही हैं. आइए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी कब, कहां आयोजित की जाएगी और कौन-कौन इसमें परफॉर्म करेगा?
क्लोजिंग सेरेमनी कब और किस समय शुरू होगी?
क्लोजिंग सेरेमनी को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा. यह क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगी. क्लोजिंग सेरेमनी के आधे घंटे तक चलने की संभावना है. 18 दिसंबर को कतर का नेशनल डे भी है ऐसे में जमकर आतिशबाजी होने की भी संभावना है.
कहां होगी क्लोजिंग सेरेमनी?
समापन समारोह और फाइनल मुकाबले दोनों का ही आयोजन लुसैल स्टेडियम में किया जाएगा. लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 89 हजार दर्शकों की है.
कहां देख पाएंगे क्लोजिंग सेरेमनी?
फीफा वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी का भारत में Sports18 और Sports18 HD पर प्रसारण किया जाएगा. वहीं JioCinema ऐप और वेवसाइट पर भी क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर भी इससे जुड़ी अपडेट आप पढ़ पाएंगे.
क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा?
फीफा ने अभी तक क्लोजिंग सेरेमनी के लिए कलाकारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है. भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही के इस समारोह में परफॉर्म करने की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो भी इस समारोह में वर्ल्ड कप 2022 के थीम सॉन्ग (हया-हया) पर परफॉर्म करेंगे.
प्यूर्टो रिको के सिगर ओजुना और कांगो-फ्रांसीसी रैपर गिम्स के भी समापन समारोह में भाग लेने की पुष्टि की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर लोपेज और शकीरा के भी विश्व कप फाइनल के लिए एक म्यूजिक वीडियो में फीचर होने की संभावना है.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty/AP)