फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें फ्रांस और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने हैं. जीतने वाली टीम तीसरी बार खिताब पर कब्जा कर लेगी. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले लुसैल स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन हुआ.
क्लोजिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही का धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिला. स्थानीय गीतकार आइशा, अमेरिकी सिंगर डेविडो, इराकी संगीतकार रहमा रियाद ने भी शानदार परफॉर्मेंस दिया.
सेरेमनी की शुरुआत आइशा और डेविडो ने फीफा वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग हय्या-हय्या (Better Together) गाकर की. फिर ओजुना और फ्रेंच रैपर जिम्स ने अपना परफॉर्मेंस दिया
इसके बाद नोरा फतेही की बारी आई जिन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. फिर बालकीस, रहमा रियाद और मोरक्कन गायक मनाल ने 'लाइट द स्काई' सॉन्ग पर प्रस्तुति दी.
फीफा वर्ल्ड कप के इस क्लोजिंग सेरेमनी में मौजूद 80 हजार से ज्यादा दर्शकों का जोश देखने लायक था. इन दर्शकों में ज्यादातर फ्रांस और अर्जेंटीनी टीम के सपोटर्स थे.
रिपोर्ट के मुताबिक रोड्रिगो डी पॉल समेत तीन अर्जेंटीनी प्लेयर समापन समारोह से ठीक पहले बीच मैदान पर आ गए. वहां वे कुछ देर तक पूरे नजारे को अपनी आंखों से निहारते दिखे.
फाइनल मैच की बात करें तो अर्जेंटीना ने टीम में एक बदलाव किया है. उसने 34 साल के अनुभवी प्लेयर एंजेल डि मारिया को शामिल किया है. मारिया को पेरेडेस की जगह मौका मिला है.
अर्जेंटीना की स्टार्टिंग-11: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज, एंजो फर्नांडीज, एंजेल डि मारिया, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी और निकोलस टैगेलियाफिको.
फ्रांस टीम: ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर और कप्तान), ओलिविर जिरूड, किलियन एमबाप्पे, एंटोनी ग्रीजमैन, ओस्माने डेम्बेले, एड्रियन रेबियट, ऑरेलियन टचौमेनी, थियो हर्नांडेज, दायोत उपामेकानो, राफेल वराने और जूल्स कोंदे.