वर्ल्डकप में नेमार के गोलों को संख्या 6 पहुंच गई है. नेमार ने ये गोल सबसे कम शॉट्स में मारे, उन्होंने ये लक्ष्य सिर्फ 23 शॉट में हासिल किया. इसके अलावा लियोनेल मेसी को 6 गोल करने के लिए 67 शॉट्स की जरूरत लगी, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 74 शॉट्स में 6 गोल दागे थे. ब्राजील की ओर से नेमार ने अब तक 89 मैचों में 57 गोल दागे हैं.