नाराज माराडोना ने अपनी ‘मौत’ की अफवाह उड़ाने वाले के नाम पर रखा इनाम

यह रिपोर्ट वॉट्सएप के ‘वाइस मैसेज’ के जरिये फैली.

Advertisement
अर्जेंटीना मैच के दौरान माराडोना (getty) अर्जेंटीना मैच के दौरान माराडोना (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • ब्यूनस आयर्स ,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

डिएगो माराडोना ने अपनी मौत की अफवाह उड़ाने वाले शख्स की पहचान बताने पर इनाम की घोषणा की है.

माराडोना के वकील ने बताया कि इस अर्जेंटीनी दिग्गज फुटबॉलर ने उस रिपोर्ट के सूत्र को पहचानने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की है, जिसमें कहा गया था कि नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेंटीना के विश्व कप मैच के बाद उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

यह रिपोर्ट वॉट्सएप के ‘वाइस मैसेज’ के जरिये फैली, जिसमें अर्जेंटीनी लहजे में एक व्यक्ति बता रहा था कि इस 57 वर्षीय स्टार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है.

माराडोना के वकील माटियास मोरला ने रूस से अर्जेंटीना के दैनिक अखबार ‘क्लेरिन’ से कहा, ‘मैंने उस व्यक्ति को 300,000 पेसोस (करीब 10,000 डॉलर) का इनाम देने के फैसले को सार्वजनिक करने का निर्देश दे दिया है, जो इस ऑडियो मैसेज को करने वाले व्यक्ति के बारे में सही और सटीक सूचना मुहैया कराएगा.’

माराडोना मैच के अंत तक बीमार दिख रहे थे और उन्हें लोगों की मदद से सीट से ले जाया गया था. मोर्ला ने कहा कि माराडोना को रक्तचाप संबंधित समस्या हुई थी.

हालांकि, इस अफवाह के बाद माराडोना ने अपने स्वस्थ होने संबंधी जानकारी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement