बेल्जियम के गोलकीपर बोले- फ्रांस के हाथों हार 'फुटबॉल के लिए शर्मनाक'

‘यह हताश करने वाला मैच था. फ्रांस ने मैच खेला ही नहीं. उसने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी. उसके सभी 11 खिलाड़ी अपने गोल के 40 मीटर के दायरे में रहे.’

Advertisement
थैबॉट कोर्टोइस (getty) थैबॉट कोर्टोइस (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • सेंट पीटर्सबर्ग,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

बेल्जियम के गोलकीपर थैबॉट कोर्टोइस ने कहा कि विश्व कप सेमीफाइनल में उनकी टीम की फ्रांस के हाथों हार ‘फुटबॉल के लिए शर्मनाक’ है. उन्होंने डिडियर देसचैम्प्स की टीम की रक्षात्मक शैली की आलोचना की.

सेंटर बैक सैम्युएल उमटिटी के 51वें मिनट में हेडर से किए गोल की मदद से फ्रांस ने यह मैच 1-0 जीता और तीसरी बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

चेल्सी की तरफ से खेलने वाले गोलकीपर कोर्टोइस ने बेल्जियन टीवी चैनल आरटीबीएफ से कहा, ‘यह हताश करने वाला मैच था. फ्रांस ने मैच खेला ही नहीं. उसने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी. उसके सभी 11 खिलाड़ी अपने गोल के 40 मीटर के दायरे में रहे.’

कोर्टोइस ने कहा, ‘उन्होंने जवाबी हमला करने की रणनीति अपनाई और एम्बाप्पे ने इसकी जिम्मेदारी संभाली जो बहुत तेज दौड़ लगाता है. यह उनका अधिकार है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम बहुत निराश थे क्योंकि हम इसलिए नहीं हारे कि वह टीम हम से बेहतर थी. हम ऐसी टीम टीम से हारे जिसने कुछ भी खेल नहीं खेला, केवल गोल बचाने पर पूरी ताकत लगाई. यह फुटबॉल के लिए शर्मनाक है कि बेल्जियम जीत दर्ज नहीं कर पाया.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement