FIFA World Cup में अंधविश्वास: कोई खिलाड़ी नीले अंडरवियर को लकी मान रहा तो कोई बायीं ओर का टॉयलेट

वर्ल्ड कप में भाग ले रहे फुटबॉलरों के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं, मसलन किसी का मानना है कि ‘लकी’ अंडरवियर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और वर्जिश के जरिए कामयाब होना चाहता है.

Advertisement
फीफा वर्ल्ड कप फैंस (Getty images) फीफा वर्ल्ड कप फैंस (Getty images)

तरुण वर्मा

  • मॉस्को (रूस),
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

वर्ल्ड कप में भाग ले रहे फुटबॉलरों के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं, मसलन किसी का मानना है कि ‘लकी’ अंडरवियर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और वर्जिश के जरिए कामयाब होना चाहता है.

खिलाड़ी और कोचों में अंधविश्वास का आलम यह है कि वे सफल होने के लिए हर दांव आजमाना चाहते हैं. कोलंबिया के गोलकीपर रेने हिगुइटा का मानना है कि नीला अंडरवियर पहनने से उन्हें कामयाबी मिलेगी तो जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज मैच से पहले एकदम बायीं ओर बने टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

गोमेज के साथी खिलाड़ी जूलियन ड्राक्सलेर बड़े मैच से पहले उन्हें परफ्यूम लगाते हैं. खेल मनोवैज्ञानिक डॉन अब्राहम्स ने कहा, ‘हर खिलाड़ी मैच से पहले कोई नियम रखता है. आम तौर पर इनका प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं होता, लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा लगता है.'

FIFA: रिपोर्टिंग के दौरान महिला को फैन ने किया किस, VIDEO वायरल

इंग्लैंड के फिल जोंस जैसे कुछ खिलाड़ी सफेद लाइन पर चलना पसंद नहीं करते जबकि ब्राजील के डिफेंडर मार्शेलो हमेशा पिच पर पहले दाहिना कदम रखते हैं.

मोरक्को के हर्व रेनार्ड सफेद कमीज पहनते हैं, जिससे उन्हें अफ्रीकी कप ऑफ नेशंस में तो सफलता मिली लेकिन वर्ल्ड कप में नहीं. फ्रांस की 1998 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी मैच से पहले गोलकीपर के गंजे सिर पर हाथ फेरते थे. डिफेंडर लारेंट ब्लांक हर मैच से पहले बार्थेज के सिर पर चुंबन देते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement