FIFA WC: मेसी की असफल पेनल्टी पर कोलकाता पुलिस का संदेश बना 'सनसनी'

इसमें मेसी के फीफा विश्व कप मैच में पेनल्टी पर असफल रही कोशिश को दर्शाया गया है.

Advertisement
मेसी मेसी

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलकाता,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

रूस में जारी फीफा विश्व कप से जहां लोग अपने-अपने पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी को देखकर खुश हैं, वहीं कोलकाता पुलिस ने अपने एक खास संदेश में अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के मीम का इस्तेमाल पर सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है. इसमें मेसी के फीफा विश्व कप मैच में पेनल्टी पर असफल रही कोशिश को दर्शाया गया है.

Advertisement

कोलकाता पुलिस के मीम में एक ओर मेसी को आइसलैंड के गोल पोस्ट के बाहर से पेनल्टी पर शॉट लेते दिखाया गया है, वहीं दूसरी ओर कोलकाता की ट्रैफिक पुलिस को बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे व्यक्ति पर जुर्माना लगाते देखा जा रहा है.

इसके साथ संदेश में लिखा हुआ है 'यू विल नेवर मिस ए पेनल्टी, वी वोन्ट लेट यू (आप एक भी पेनल्टी में असफल नहीं होंगे. हम आपको असफल नहीं होने देंगे).' इस प्रकार से कोलकाता शहर की पुलिस पश्चिम बंगाल के 'सेफ ड्राइव सेफ लाइफ' की पहल का प्रचार कर रही है.

इस पोस्ट पर अब तक 5,500 लोगों ने प्रतिक्रियाएं दे दी हैं और 2,400 लोगों ने इसे साझा भी किया है. इस मीम के साथ जहां सोशल मीडिया का एक हिस्सा खुश है और इसे कोलकाता पुलिस का सबसे शानदार अभियान बता रहा है, वहीं कई लोग इसकी अर्जेंटीना और मेसी के साथ तुलना कर रहे हैं और शर्मनाक बता रहे हैं, इसे मेसी का अपमान समझ रहे हैं.

Advertisement

एक व्यक्ति ने कहा, 'आप नियम तोड़ने वालों को तो गिरफ्तार नहीं कर सकते, लेकिन मेसी का मजाक बना सकते हैं. कितना शर्मनाक है यह.' उधर, मेसी के कई प्रशंसकों ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पेनल्टी पर शॉट में असफल रहनेवाला वीडियो भी साझा कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ पेनल्टी ऐसे लोगों को दे दी जाती है, तो गलत तरीके से पिच पर गिरते हैं और नखरे करते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement