FIFA वर्ल्ड कप: 19 साल के मबाप्पे के गोल से फ्रांस अंतिम-16 में

1998 की विश्व विजेता फ्रांस के छह अंक हो गए हैं. अपने ग्रुप से अंतिम-16 में जाने वाली फ्रांस पहली टीम है.

Advertisement
मैच का एकमात्र गोल मैच का एकमात्र गोल

विश्व मोहन मिश्र

  • एकातेरिनबर्ग (रूस),
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

उन्नीस साल के फॉरवर्ड कीलियन मबाप्पे के पहले हाफ में गोल के बूते फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के 21वें संस्करण के अंतिम-16 में जगह बना ली है. गुरुवार को उसने ग्रुप-सी के अपने दूसरे मुकाबले में पेरू को 1-0 से मात दी.

FIFA FACTS -

उरुग्वे और मेजबान रूस के बाद फ्रांस मौजूदा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई

Advertisement

फ्रांस की टीम अब ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान के लिए डेनमार्क से खेलेगी.

यह फ्रांस की मौजूदा विश्व कप में लगातार दूसरी जीत है. अपने पहले मैच में फ्रेंच टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी. इसके साथ ही 1998 की विश्व विजेता फ्रांस के छह अंक हो गए हैं. अपने ग्रुप से अंतिम-16 में जाने वाली फ्रांस पहली टीम है. पेरू को अपने दोनों मैचों में हार मिली, जिससे वो अगले दौर के रेस से बाहर हो गई है.

फ्रांस के लिए मबाप्पे ने 34वें मिनट में गोल किया. वह इसी के साथ विश्व कप में अपने देश के लिए गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. मबाप्पे की उम्र इस समय 19 साल 183 दिन है. उनसे पहले डेविड ट्रेजेगुएट ने 20 साल 246 दिन की उम्र में फ्रांस के लिए विश्व कप में गोल किया था.

Advertisement

फ्रांस का डिफेंस पेरू के तमाम प्रयासों के बाद अपनी बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रहा. पूरे मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखी गई. सफलता आखिरकार फ्रांस को मिली. ओलिवर जीरू ने पेरू के डिफेंस को भेदते हुए पेरू के गोलकीपर के ऊपर से गेंद मबाप्पे को दी, जिन्होंने खाली पड़े गोल में हल्के से गेंद को डाल अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में पेरू की टीम बराबरी करने से चूक गई. 50वें मिनट में प्रेडो एक्वीनो ने बॉक्स के बाहर मध्य से शानदार किक लगाई. पेरू की किस्मत में गोल नहीं था और गेंद पोल से टकरा कर बाहर चली गई. 68वें मिनट में भी पेरू की एक और कोशिश बेकार गई, जब लुइस एडविनक्वेला ने बॉक्स के बाएं कोने से शॉट लिया, जो गोलपोस्ट के ऊपरी हिस्से के काफी करीब से बाहर चला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement