FIFA: रिपोर्टिंग के दौरान महिला को फैन ने किया किस, VIDEO वायरल

एक जर्मन टीवी चैनल के लिए वर्ल्ड कप के मैचों की रिपोर्टिंग कर रहीं महिला रिपोर्टर जूलिएथ गोंजालेज थेरन को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने जबरन किस किया और फिर वह वहां से तुरंत भाग गया.

Advertisement
महिला रिपोर्टर से बदसलूकी करता शख्स महिला रिपोर्टर से बदसलूकी करता शख्स

तरुण वर्मा

  • मास्को (रूस),
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

रूस में खेले जा रहे फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, रूस में लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूकी हुई है.

एक जर्मन टीवी चैनल के लिए वर्ल्ड कप के मैचों की रिपोर्टिंग कर रहीं महिला रिपोर्टर जूलिएथ गोंजालेज थेरन को लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्स ने जबरन किस किया और फिर वह वहां से तुरंत भाग गया.

Advertisement

जूलिएथ कैमरे पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं कि अचानक एक अजनबी शख्स आया और उन्हें जबरन किस करते हुए गलत तरीके से छूने लगा. उस शख्स की इस हरकत से रिपोर्टर घबरा गई हालांकि उन्होंने रिपोर्टिंग जारी रखी और रिपोर्टिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

महिला रिपोर्टर ने घटना के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सम्मान ! हम इस तरह के खराब रवैये के हकदार नहीं हैं. हमारा काम भी अहम है और हम भी बराबरी से प्रफेशनल्स हैं. मैं फुटबॉल की खुशी को शेयर करती हूं लेकिन हमें प्यार और शोषण के बीच की हद को पहचानने की जरूरत है.'

रिपोर्टर ने आगे लिखा, 'मैं घटनास्थल पर ब्रॉडकास्ट के लिए करीब 2 घंटे तक रही और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. फिर हमने लाइव किया और फैन ने इसी का फायदा उठाया. जब मैंने बाद में ढूंढ़ा तो वह वहां से जा चुका था.' जूलीयथ कोलंबिया से हैं और बर्लिन में रहती हैं. वो ईएसपीएन के लिए फ्रीलान्स करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement