फुटबॉल खिलाड़ियों से गर्भवती होने वाले विज्ञापन पर बर्गर किंग ने मांगी माफी

वर्ल्ड कप के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों से गर्भवती होने वाली रूसी महिलाओं को मुफ्त बर्गर देने के अपने ऑनलाइन विज्ञापन पर बर्गर किंग ने माफी मांगी है.

Advertisement
फीफा वर्ल्ड कप फैंस (Getty images) फीफा वर्ल्ड कप फैंस (Getty images)

तरुण वर्मा

  • मॉस्को (रूस),
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

वर्ल्ड कप के दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों से गर्भवती होने वाली रूसी महिलाओं को मुफ्त बर्गर देने के अपने ऑनलाइन विज्ञापन पर बर्गर किंग ने माफी मांगी है.

फेसबुक के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वीके पर इस फास्टफूड श्रृंखला के अकाउंट पर विज्ञापन में कहा गया था कि रूस को कुछ अच्छे ‘फुटबॉल जीन्स’ का फायदा मिल सकता है.

बर्गर किंग ने कहा,‘सामाजिक सरोकार मुहिम के तहत बर्गर किंग उन महिलाओं को इनाम दे रहा है, जो फुटबॉल सितारों से गर्भवती होंगी.’

Advertisement

इसमें कहा गया, ‘हर महिला को 45000 डॉलर और जिंदगी भर व्हूपर बर्गर मुफ्त मिलेंगे. अच्छे फुटबॉल जीन्स लेने पर ये महिलाएं भविष्य में रूस को अच्छे फुटबॉलर दे सकेंगी.’ बर्गर किंग ने सोशल और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हंगामा होने पर विज्ञापन वापिस ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement