पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में गांगुली-सचिन के साथ सहवाग की अच्छी बॉन्डिंग दिखी. जब गांगुली ने कहा- सहवाग, आप सही से रहें, आपको मेरे सामने इंटव्यू देना है. टीम इंडिया के लिए नए कोच का सिलेक्शन करने की कमेटी में हैं सचिन, गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण. सहवाग समेत 6 पूर्व क्रिकेटर्स ने किया है आवेदन. कोच बनने की रेस में सहवाग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.