टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से रौंद दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. भारत की जीत पर जितना उत्साह भारतीय फैंस में था, उतना ही पाकिस्तानी फैंस में भी. एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि कोहली किंग है. देखें ये वीडियो.
India beat Pakistan in it's first match in T20 cricket world cup 2022. It was quite surprise to see Pakistani fans happy after India wins. A Pakistan supporter man praised Viral Kohli inning.