वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन टीम इंडिया ने मैच में वापसी की. उसने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 249 रनों पर समेट दिया. हालांकि न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया की ओर से मो.शमी ने 4, ईशांत शर्मा ने 3 और आर अश्विन ने 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. इस वीडियो में देखें किवी टीम पर कैसे भारी पड़ी टीम इंडिया.