भारत ने लंदन के ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है. भारतीय टीम ने पासा पलटते हुए इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराया. इस जीत में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 104 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.