भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अपने घर पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं हारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी. इस मुकाबले में जहां विराट कोहली का खेलना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है वहीं मोहम्मद सिराज का चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. सवाल ये है कि क्या मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाज़ों के साथ उतरेगी ? जानने के लिए देखिये हमारी खास वीडियो.