भारत ने इतिहास रचते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट के इतिहास में ये भारत की तीसरी जीत है. भारत की इस जीत के हीरो भारतीय तेज गेंदबाज रहे. भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से शमी ने 1 विकेट, सिराज ने 4 विकेट, बुमराह ने 3 विकेट तो वहीं और ईशांत शर्मा ने 2 विकेट झटके. देखें वीडियो.