ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतकीय पारी खेल क्रीज पर डटे हुए हैं. अब पिच का रोना रो रहे कंगारू जडेजा के हाथ से ये मैच बचा पाएंगे?