दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत का विश्लेषण किया, जिसमें उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी की जमकर तारीफ की. गावस्कर ने फाइनल से पहले टीम को चेतावनी देते हुए कहा, 'जो थ्रोइंग होती है वो थ्रोइंग थोड़ी सी सुधार लें...आखिरी ओवरों में हम काफी महंगे साबित हो रहे हैं'.