Most Wickets in T-20I: विकेट के मामले में चहल ने की बुमराह की बराबरी, लेकिन इस मामले में छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के प्राइम स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को खेले गए मैच में एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की. अब वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Yuzvendra Chahal (Getty) Yuzvendra Chahal (Getty)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • युजवेंद्र चहल ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंडियन स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी-20 इंटरनेशनल में अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल ने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. 

टी-20 इंटरनेशनल में दोनों ही बॉलर्स के नाम 66 विकेट हो गए हैं. युजवेंद्र चहल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी था, लेकिन वह इसे नहीं पूरा नहीं कर सके. क्योंकि युजवेंद्र चहल ने जब अपना दूसरा विकेट लिया, तब डीआरएस की वजह से उस फैसले को बदल दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘बैट के नीचे से गया बॉल, वाइड कैसे हुआ’, अंपायर के फैसले पर बोल पड़े पंत

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 31 रन दिए और एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल की बॉल पर ही रवि बिश्नोई ने निकोलस पूरन का कैच छोड़ दिया था. ऐसे में युजवेंद्र चहल के पास विकेट लेने के दो मौके आए थे.

विकेट के मामले में बराबरी, लेकिन पारी के मामले में पीछे छोड़ा

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अब संयुक्त रूप से युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह के नाम पर है. लेकिन अगर पारियों को देखें, तो युजवेंद्र चहल ने ये कारनामा कम पारियों में किया है. 

जसप्रीत बुमराह ने 55 मैच की 54 पारियों में 66 विकेट लिए हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 52 मैच की 52 पारियों में अपने 66 विकेट निकाले हैं. युजवेंद्र चहल के नाम एक पारी में पांच विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है, जो टी-20 क्रिकेट में बड़ी बात है.

भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट
•    युजवेंद्र चहल- 66
•    जसप्रीत बुमराह- 66
•    रविचंद्रन अश्विन- 61
•    भुवनेश्वर कुमार- 54

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement