विकेट चटकाने की जगह लुटाए रन, चहल ने तोड़ा 16 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बिना कोई सफलता हासिल किए 10 ओवर में 88 रन लुटा दिए. ऐसी घटिया गेंदबाजी से चहल ने वर्ल्ड कप में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement
Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

तरुण वर्मा

  • बर्मिंघम,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. मेजबान इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया. टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 92 रन बटोरे.

इस मैच में अंग्रेज बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस दौरान भारत का जो गेंदबाज सबसे महंगा साबित हुआ वो है युजवेंद्र चहल.

Advertisement

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में बिना कोई सफलता हासिल किए 10 ओवर में 88 रन लुटा दिए. ऐसी घटिया गेंदबाजी से चहल ने वर्ल्ड कप में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  

चहल वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम पर था. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के एक मैच में कुल 87 रन दिए थे. इस तरह चहल ने 16 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

अंग्रेजों के खिलाफ शमी का पंच, वर्ल्ड कप में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

चहल ने अपने 10 ओवरों के कोटे में 7 चौके और 6 छक्के खाए थे. वर्ल्ड कप 2019 में चहल ने 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं. रनों के लिहाज से यह युजवेंद्र के वनडे करियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इससे पहले उन्होंने वनडे में इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में मोहाली वनडे में कुल 80 रन दिए थे.

Advertisement

बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल लुईस के नाम है. लुईस ने 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 106 रन लुटाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement