टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. कुछ वक्त पहले ही युवराज ने ऐलान किया था कि वह मैदान पर वापस नज़र आ सकते हैं. अब इसी कड़ी में युवराज सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हाथ में बल्ला थामे नज़र आ रहे हैं.
युवराज सिंह ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि साल का वो वक्त आ गया है, क्या आप तैयार हैं? क्या आपके पास इसके लिए क्षमता है? आप सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ है, जुड़े रहिए...
युवराज ने इस कैप्शन के साथ एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह बॉल, बैट के साथ नज़र आ रहे हैं. साथ में युवराज के करियर की जुड़ी बड़ी यादों को दिखाया गया है, रवि शास्त्री की वो कमेंट्री भी सुनाई दे रही है जब युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे.
दरअसल, करीब एक महीने पहले युवराज सिंह ने ऐलान किया था कि वह मैदान पर वापसी कर रहे हैं. उसी के बाद से कई तरह के कयास लगने लगे थे, अब युवराज ने इसा का दूसरा हिस्सा जारी किया है.
बता दें कि बीते दिन से ही युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के साथ युवी के एक फोटो वायरल हुई थी. दोनों दिग्गज खिलाड़ी लंबे वक्त के बाद एक साथ दिखे, जिसके बाद फैंस भावुक दिखे.
aajtak.in