Dinesh Karthik ICC World Cup 2023: दिनेश कार्तिक को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो कहीं भी खेल रहे हों, लेकिन वर्ल्ड कप में जाने वाली टीम में हमेशा आ ही जाते हैं. ऐसा उनके साथ अक्सर हुआ है. पिछले साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वो आईपीएल के प्रदर्शन के कारण टीम में आ गए थे. इसी बीच दिनेश कार्तिक का एक ट्ववीट वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने दावा किया कि वो क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखाई देंगे.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 18 सदस्यीय टीम का ऐलान 5 सितंबर को करेगा. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमानुसार 28 सितंबर से पहले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषण करनी है. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि दिनेश कार्तिक क्या अब भी खुद को वर्ल्ड खेलने का दावेदार मान रहे हैं?
फिलहाल दिनेश कार्तिक के वायरल ट्वीट की कहानी आपको बता देते हैं. दरअसल, एक शख्स ने ट्ववीट किया इसमें ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन को बतौर वर्ल्ड कप के विकेटकीपर के दावेदारों के तौर पर दिखाया. एक शख्स ने इसी ट्वीट पर दिनेश कार्तिक को टैग कर दिया. इसी ट्ववीट में दिनेश कार्तिक ने लिखा, 'मैं यही कह सकता हूं कि वर्ल्ड कप में मैं आपको जरूर दिखाई दूंगा.'
कार्तिक के इस ट्ववीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हां दिखाई तो दोगे पर कमेंट्री बॉक्स में. वहीं, एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि क्या किसी को याद है कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए सबसे यादगार प्रदर्शन वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कब किया था? कई यूजर्स ने DK को ट्रोल कर दिया.
टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे DK, आईपीएल 2023 में थे फ्लॉप
दिनेश कार्तिक 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखे थे. उन्होंने मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था. इस सेमीफाइनल मैच उनके बल्ले से 25 गेंदों पर महज 6 रन आए थे. यह उनका आखिरी वनडे मैच रहा.
क्लिक करें: वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल घोषित, 9 मैचों में हुए बदलाव, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवम्बर 2022 को खेला था. दिनेश कार्तिक का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अगस्त 2018 में रहा था. दिनेश कार्तिक आईपीएल 2023 में सुपर फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 13 मैचों में 11.67 के एवरेज से केवल 140 रन बना सके थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे.
aajtak.in