‘मेरे सिर पर पेशाब किया गया..’, यॉर्कशायर क्रिकेट में फिर फूटा नस्लवाद का बम

इंग्लैंड क्रिकेट में इन दिनों नस्लवाद के विषय को लेकर बवाल चल रहा है. अजीम रफीक के बाद अब एक और पूर्व खिलाड़ी ने आकर कई खुलासे किए हैं.

Advertisement
Tabassum Bhatti (ITV) Tabassum Bhatti (ITV)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • इंग्लैंड क्रिकेट में जारी है नस्लवाद पर बवाल
  • पूर्व क्रिकेटर ने यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब पर आरोप लगाए

इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लवाद का एक विवाद खत्म हुआ था और अब एक बवाल हो गया है. हाल ही में जब यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब पर अजीम रफीक नाम के क्रिकेटर ने नस्लीय भेदभाव को लेकर आरोप लगाया था, तब काफी हंगामा हुआ था.

हालांकि, अजीम रफीक ने अब यॉर्कशायर क्रिकेट के साथ समझौता कर लिया. लेकिन अब क्लब के लिए खेल चुके एक पूर्व क्रिकेटर तबस्सुम भट्टी ने भी हैरान करने वाली बातें बताई हैं. 

एक इंटरव्यू में तबस्सुम भट्टी ने यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब में अपने अनुभवों को साझा किया. तबस्सुम भट्टी का कहना है कि यॉर्कशायर क्रिकेटर्स का एशियाई खिलाड़ियों के प्रति काफी खराब व्यवहार है. गैर-एशियाई खिलाड़ी जिनका फॉर्म अच्छा नहीं था, उन्हें टीम में जगह मिलती थी लेकिन हमें नहीं. 

अपने इंटरव्यू में तबस्सुम ने बताया कि अजीम रफीक ने जो बातें कहीं वो कोई सरप्राइज़ नहीं हैं, बल्कि किसी भी एशियाई खिलाड़ी के लिए यहां पर ये नई बात नहीं है. तबस्सुम भट्टी बोले कि मेरे साथ एक खिलाड़ी था, जिसने अपने कमरे से मेरे सिर पर पेशाब किया था. इतना ही नहीं कई भद्दे कमेंट्स लगातार किए जाते थे. 

तबस्सुम भट्टी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना करियर शुरू किया था, तब उनकी गिनती भविष्य के सितारे के रूप में होती थी. लेकिन ऐसा सच नहीं हो सका, क्योंकि यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब में उन्हें सही से मौके नहीं मिल पाए. 

पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, वह विकेटकीपर थे, ऐसे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान जानबूझकर साथी खिलाड़ी उसके पास तेजी से बॉल फेंकते थे ताकि चोट लग जाए. इसी वजह से एक बार हाथ पर चोट लगी और मुझे मैच छोड़ना पड़ा था.

अजीम रफीक के बाद तबस्सुम भट्टी के इस खुलासे ने एक बार फिर यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट, इंग्लैंड क्रिकेट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अजीम रफीक ने पहले ही खुलासे किए थे कि कई पूर्व खिलाड़ियों, टीम स्टाफ ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए थे. हालांकि, यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के नए अध्यक्ष लॉर्ड कमलेश पटेल ने अजीम रफीक से बात कर मामले को सुलझा लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement