IND vs ENG Match: इंडिया-इंग्लैंड मैच में पहुंचा 'बुलडोजर' वाला फैन, स्टेडियम में लहराई तस्वीर

टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को उसी के घर में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच देखने के लिए योगी आदित्यनाथ का फैन भी पहुंचा...

Advertisement
Yogi Adityanath fan in IND vs ENG 1st ODI Match (Twitter) Yogi Adityanath fan in IND vs ENG 1st ODI Match (Twitter)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • इंडिया-इंग्लैंड पहला वनडे मैच ओवल में खेला गया
  • तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे

IND vs ENG Match: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला मंगलवार (12 जुलाई) को लंदन के ओवल में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत से भारतीय फैन्स काफी उत्साहित दिखे.

मगर इसी बीच एक और अलग सा वाकया देखने को मिला. एक क्रिकेट फैन स्टेडियम में बुलडोजर की तस्वीर लेकर पहुंच गया और स्टेडियम में दर्शकों के बीच जमकर लहराई. इस फैन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली टी-शर्ट भी पहनी हुई है. उसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को योगी का फैन बता रहा है.

Advertisement

'जब से योगी ने बुलडोजर चलवाया, माफिया भाग गए'

वीडियो में इस फैन ने अपने आप को यूपी का रहने वाला बताया है. उसने वीडियो मैसेज में कहा, 'मैं यहां अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट में आया हूं. पहले लोग उत्तर प्रदेश में जाने और रहने से डरते थे. पहले वह प्रदेश लूट, खसोट, फिरोती और गुंडागर्दी के नाम से फेमस था. मगर जब से बाबा (योगी आदित्यनाथ) ने जब से यह बुलडोजर चलवाया है, तब से वहां विकास की गंगा बह रही है.'

इस फैन ने वीडियो में आगे कहा, 'जितने भी अपराधी और माफिया अपने आप को सर्वेसर्वा समझते थे, वो उत्तर प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं. मैं यहां ओवल स्टेडियम में मैच देखने आया हूं. यहां हर कोई मेरी टी-शर्ट देखकर कहता है कि आप बाबा के प्रदेश से हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement