साल 2017: कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाई शतकों की हाफ सेंचुरी

सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वह हाशिम अमला के साथ सयुंक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2017 में कई उपलब्धियां हासिल कीं. उनमें से एक इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के शतकों का अर्धशतक भी शामिल है. श्रीलंका के खिलाफ 20 नवंबर 2017 को उन्होंने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी लगाई. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए शानदार नाबाद 104 रनों की पारी खेली .

Advertisement

29 साल के विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए. वहीं, सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वह हाशिम अमला के साथ सयुंक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए.

सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज

1. हाशिम अमला - 348 पारी

2. विराट कोहली - 348 पारी

3. सचिन तेंदुलकर - 376 पारी

4. रिकी पोंटिंग - 418 पारी

5. ब्रायन लारा - 465 पारी

विराट कोहली पहले भारतीय और दुनिया के 18वें कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया है. कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया था.

कोलकाता टेस्ट से पहले विराट ने क्यों कहा कि मेरी चमड़ी काट कर देख सकते हैं

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में अपने टेस्ट करियर की बेस्ट 243 रनों की पारी खेलने के साथ ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. विराट कोहली का यह छठा दोहरा शतक था. लारा के नाम बतौर कप्तान टेस्ट में 5 दोहरे शतक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement