वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. आईसीसी की इस ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस अभ्यास मैच के तीन दिन हो चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर मैच के तीसरे दिन का हाईलाइट शेयर किया है. इस वीडियो के अंतिम हिस्से में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. दरअसल, तीसरे दिन का खेल होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने सीधे नेट्स का रुख किया. इस पर ऋषभ पंत ने मजे लिए. शार्दुल को नेट्स की ओर जाता देख पंत ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री से उनकी शिकायत की.
पंत- सर.
रवि शास्त्री- क्या हुआ?
पंत ने इशारा कर बताया- शार्दुल को देखो.
शास्त्री- वह, सीधे उधर गया है?
पंत- नेट्स में चला गया सीधा.
इस मैच में पंत ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 94 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. पंत ने सिक्स जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की थी. इसके अलावा शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने भी शतक ठोका.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी गजब के फॉर्म में दिखे. उन्होंने नाबाद 54 रन बनाए. गेंदबाजों की बात करें तो इसमें ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज छाए रहे. ईशांत के खाते में 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए.
सिराज ने अपने प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली के सिरदर्द को बढ़ा दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अंतिम 11 में जगह मिलना लगभग तय है. तीसरे तेज गेंदबाज के लिए मुकाबला ईशांत और सिराज के बीच होगा.
aajtak.in