WTC Final 2023 Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप भारत जीता तो मिलेंगे 13 करोड़ रुपए, पाकिस्तान की झोली में क्या आएगा?

World Test Championship Prize money: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप की प्राइज मनी का ऐलान हो गया है. इसमें विजेता टीम को 13 करोड़ रुपए की धनराश‍ि दी जाएगी, वहीं उपव‍िजेता टीम भी मालामाल हो जाएगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने बताया कि 31 करोड़ से अध‍िक की इनामी राश‍ि 9 टीमों में बांटी जाएगी.

Advertisement
पैट कम‍िंंस और रोहित शर्मा (@ICC) पैट कम‍िंंस और रोहित शर्मा (@ICC)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

WTC Championship Prize money: लंदन के ओवल में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल होगा. आख‍िर फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी धनराश‍ि म‍िलेगी, इस बात का ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने कर दिया है. विजेता को 13 करोड़ से अध‍िक की इनामी राश‍ि मिलेगी. यानी टीम इंडिया के पास यह राश‍ि जीतने का मौका है. वहीं पाकिस्तान को भी लाखों में धनराश‍ि म‍िलेगी.

Advertisement

ICC ने कहा कि 9 टीमों के बीच 31 करोड़ से अध‍िक की इनाम राश‍ि बांटी जाएगी. ये वो टीमें हैं जिन्होंने 2021-23 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के तहत खेले गए मुकाबलों में हिस्सा लिया था. 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का विजेता बनने के लिए कई टीमें एक-दूसरे के ख‍िलाफ खेली थीं. टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का विजेता बनने के लिए 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे से लंदन के ओवल में एक दूसरे से भ‍िड़ेंगी. 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप 2023 (ICC World Test Championship 2023) के विजेता को जहां 1.6 मिल‍ियन डॉलर (13 करोड़ रुपए से अध‍िक की राश‍ि) मिलेंगे. वहीं उपव‍िजेता को 8 लाख डॉलर (साढ़े 6 करोड़ रुपए) मिलेंगे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने बताया कि WTC की प्राइज मनी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. WTC के 2019-21 सीजन में जो प्राइज मनी थी, वही इस बार भी है. ऐसे में इसमें कोई इजाफा नहीं देखा गया है. 

Advertisement

जब केन व‍िल‍ियमसन को मिली थी करोड़ों की धनराश‍ि

2021 में साउथेम्पटन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच WTC फाइनल हुआ था. यह मैच बार‍िश के कारण प्रभावित रहा था, इस वजह से मैच का रिजल्ट छठे दिन आया. तब WTC फाइनल को न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से जीता था. 

पाकिस्तान को मिलेगी इतनी इनामी धनराश‍ि

ICC ने यह स्पष्ट किया है सभी टीमों के लिए 31 करोड़ से अध‍िक की धनराश‍ि तय की गई है. उसमें तीसरे नंबर की टीम रही दक्ष‍िण अफ्रीका को 3 करोड़ 70 लाख ($450,000) से अध‍िक की राश‍ि म‍िलेगी. चौथे नंबर पर रही इंग्लैंड की टीम 2.89 करोड़ ($350,000) रुपए दिए जाएंगे. पांचवें नंबर पर रही श्रीलंकाई टीम को 1.65 करोड़ ($200,000) रुपए मिलेंगे.  

वहीं WTC में नंबर 6 पर रही न्यूजीलैंड, नंबर 7 पर रही पाकिस्तान, नंबर आठ पर रही वेस्टइंडीज और नौवें नंबर पर ही बांग्लादेश को 82 लाख रुपए ($100,000) मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement