अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड टी20 जीतने वाली पहली टीम बनना चाहेगी टीम इंडिया

अपनी जमीन पर खेल रही भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 को जीतने के लिए स्वाभाविक दावेदार है. होम एडवांटेज के साथ ही टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म भी इस बात की तरफ साफ इशारा करती है कि टीम इंडिया 2007 का इतिहास दोहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

Advertisement
दुनिया जीतने को तैयार है टीम इंडिया दुनिया जीतने को तैयार है टीम इंडिया

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 दौर के मुकाबलों की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉरमेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ हो गया. इन मुकाबलों में विश्व क्रिकेट की 10 सबसे दमदार टीमें खिताब के लिए जोर-आजमाइश करेंगी. इस वर्ल्ड टी20 में खेल रही टीमों के बारे में आपको और विस्तार से बताने के लिए हमने शुरू की है ये खास सीरीज. जिसमें हम आपको बताएंगे किसमें कितना है दम!

Advertisement

होम एडवांटेज वाली टीम इंडिया
अपनी जमीन पर खेल रही भारतीय टीम वर्ल्ड टी20 को जीतने के लिए स्वाभाविक दावेदार है. होम एडवांटेज के साथ ही टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म भी इस बात की तरफ साफ इशारा करती है कि टीम इंडिया 2007 का इतिहास दोहराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. देखें 2016 वर्ल्ड टी20 का विस्तृत कार्यक्रम

'विराट' पर है बड़ी जिम्मेदारी
दक्षिण अफ्रीका में हुए वर्ल्ड टी20 के पहले ही संस्करण (2007) को जीतकर क्रिकेट के इस फॉरमेट में अपनी धाक जमाने वाली टीम इंडिया की बैटिंग की धुरी बन चुके विराट कोहली पर भारत को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी है. विराट ने अपने पिछले सात टी-20 मैचों में चार अर्धशतक जड़े हैं. विराट की बैटिंग टीम के लिए वर्ल्ड टी20 जिताने में अहम भूमिका निभाएगी.

बल्लेबाजों की लंबी है कतार
कोहली के साथ ही टीम के ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन भी तूफानी बैटिंग करने के माहिर माने जाते हैं. मिडिल ऑर्डर में धुरंधर सुरेश रैना और युवराज सिंह किसी भी गेंद को कभी भी स्टैंड्स तक पहुंचाने के काबिल हैं. इनके अलावा टीम इंडिया के पास कप्तान धोनी के रूप में दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर और फिनिशर भी है. धोनी का साथ देने के लिए अजिंक्य रहाणे और तेजी से रन जोड़ने की काबिलियत रखने वाले हार्दिक पंड्या भी मौजूद हैं.

Advertisement

तेज गेंदबाजी में है करारी 'धार'
सालों से अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी से जूझने वाली टीम इंडिया के पास इस बार जसप्रीत बुमराह और नेहरा के रूप में दो इनफॉर्म तेज गेंदबाज भी हैं. इनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ ही मोहम्मद शमी भी चोट से वापसी कर चुके हैं.

हमेशा की तरह, बेस्ट हैं स्पिनर्स
स्पिन डिपार्टमेंट में तो कोई भी टीम भारत के आगे नहीं टिक सकती. रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह के रूप में दुनिया के दो बेस्ट स्पिनरों का साथ देने के लिए टीम में ब्रेकथ्रू दिलाने के माहिर रविंद्र जडेजा और युवा सनसनी पवन नेगी भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement