World Cup 2019: इस वजह से गांगुली ने PAK को बताया रेस में सबसे आगे

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में खेलने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान का इंग्लैंड की सरजमीं पर बेहतर रिकॉर्ड को आधार बताया है.

Advertisement
सौरव गांगुली (फाइल फोटो) सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी टीमें पूरी ताकत के साथ क्रिकेट के इस महाकुंभ में उतरेंगी. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम भी कमर कस चुकी है. रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एम एस धोनी और बुमराह वाली इस भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है.

Advertisement

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में खेलने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान का इंग्लैंड की सरजमीं पर बेहतर रिकॉर्ड को आधार बताया है.

गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में बेहतर खेल का प्रदर्शन करती है. यही कारण है कि वो वर्ल्ड कप की रेस में सबसे आगे दिख रही है. गांगुली ने चार टीमों को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का भी नाम है.

गांगुली ने कहा, ‘पाकिस्तान ने 2 साल पहले इंग्‍लैंड में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इससे पहले पाकिस्तान ने 2009 में वर्ल्‍ड टी20 का खिताब भी अपने नाम किया था. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इंग्लैंड में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करती है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से खतरा नहीं है. क्योंकि भारतीय टीम में कोहली, रोहित, धवन के साथ महेंद्र सिंह धोनी की भी मौजूदगी है. यह खिलाड़ी जिस टीम में हों उसे कमजोर नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं रिकॉर्ड में विश्वास नहीं करता. मैच में जीत उस दिन के टीम के खेल से निर्धारित होगा.

गांगुली ने विराट की कप्तानी पर कहा, 'विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रिकार्ड की भारत के साथ तुलना मत करो. भारत के लिये उनका कप्तानी रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उनके साथ रोहित जैसा उप कप्तान है. धोनी टीम में है. इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा.'

इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पंड्या अहम भूमिका निभाएंगे. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. भारत के लिए वह बहुत महत्वपूर्ण होगा. '

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement