इस पाकिस्तानी फैन के रिएक्शन ने Twitter पर मचाई खलबली, ICC ने ली चुटकी

पाकिस्तानी फैन का ऐसा हैरान भरा रिएक्शन आईसीसी ने भी ट्वीट किया है. आईसीसी ने लिखा कि हमने उसे ढूंढ लिया है. जल्द ही इंटरव्यू भी आएगा.

Advertisement
Pakistani Fan reaction Pakistani Fan reaction

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से शिकस्त दे दी. मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. हुआ यूं कि मैच के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बैटिंग कर रहे थे तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर उन्होंने थर्ड मैन पर शॉट ऊंचा मारा.

Advertisement

थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली ने वह आसान सा कैच टपका दिया जिससे खतरनाक दिख रहे डेविड वॉर्नर को जीवनदान मिल गया. कैच छोड़ने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली के पीछे खड़े एक पाकिस्तानी फैन ने निराशा में ऐसा रिऐक्शन दिया कि वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

पाकिस्तानी फैन का ऐसा हैरान भरा रिएक्शन आईसीसी ने भी ट्वीट किया है. आईसीसी ने लिखा कि हमने उसे ढूंढ लिया है. जल्द ही इंटरव्यू भी आएगा.

पाकिस्तानी फैन के इस रिएक्शन के बाद ट्वीटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके बाद लोगों ने पाकिस्तानी फैन के रिएक्शन पर मजे लिए. और उसके मजेदार मीम्स भी बनाए.

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत के बाद भी 49 ओवरों में 307 रनों पर समेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि पाकिस्तान को यह लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया और 1992 की विश्व विजेता को 45.4 ओवरों में 266 रनों पर पवेलियन में बैठा दिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत आसान नहीं रही, क्योंकि पाकिस्तान ने अंत तक हार नहीं मानी और लड़ती रही. एक समय आसानी से हार की ओर बढ़ती दिख रही पाकिस्तान को वहाब रियाज (45), कप्तान सरफराज अहमद (40) और हसन अली (35) ने मैच में वापस ला दिया था, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच को आखिरकार मौजूदा विजेता के पक्ष में मोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement