Women's World Cup: फॉर्म में लौटने का फायदा, हरमनप्रीत कौर होंगी वर्ल्डकप में टीम इंडिया की उप-कप्तान

भारतीय महिला टीम को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 6 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ करनी है. मिताली राज ने विश्व कप के लिए हरमनप्रीत कौर को अपना डिप्टी नियुक्त किया है.

Advertisement
Harmanpreet Kaur (Getty) Harmanpreet Kaur (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • हरमनप्रीत चुनी गई भारतीय टीम की उपकप्तान
  • 6 मार्च को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

4 मार्च से शुरू होने वाले महिला विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के उपकप्तान का ऐलान हो गया है. कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर को महिला विश्व कप टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबलों में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था.

चौथे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था लेकिन पांचवें वनडे में हरमनप्रीत ने वापसी की तब भी उस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान रहने दिया गया. 

Advertisement

दीप्ति को उपकप्तान बनाना सेलेक्टर्स और बोर्ड का फैसला था

विश्व कप शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर को अपना डिप्टी चुन लिया है. प्रेस वार्ता में मिताली राज ने इस बारे में जानकारी दी. मिताली राज ने बताया, 'दीप्ति को चौथे और पांचवें वनडे के लिए उपकप्तान बनाना सेलेक्टर्स और BCCI का फैसला था. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज मे 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है. 

वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया इकलौते टी-20 मुकाबलें में भी हारी थी. हालांकि आखिरी वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने विश्व कप के लिए कुछ आत्मविश्वास जरूर जगाया है. पांचवें वनडे में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने हाफ सेंचुरी स्कोर की.

Advertisement

कप्तान मिताली राज विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटी हैं, उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ियों को यही सलाह दे रही हूं कि आप बड़े स्टेज का आनंद लें और अगर आप दबाव लेंगे तो बेहतर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.' 

भारतीय टीम का विश्व कप अभियान 6 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ माउंट माउंगानुई में शुरु होना है. महिला विश्व कप की शुरुआत 4 मार्च से होनी है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक लंबी सीरीज खेलने का फायदा मिल सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement