4 मार्च से शुरू होने वाले महिला विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के उपकप्तान का ऐलान हो गया है. कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर को महिला विश्व कप टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबलों में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था.
चौथे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था लेकिन पांचवें वनडे में हरमनप्रीत ने वापसी की तब भी उस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को उपकप्तान रहने दिया गया.
दीप्ति को उपकप्तान बनाना सेलेक्टर्स और बोर्ड का फैसला था
विश्व कप शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर को अपना डिप्टी चुन लिया है. प्रेस वार्ता में मिताली राज ने इस बारे में जानकारी दी. मिताली राज ने बताया, 'दीप्ति को चौथे और पांचवें वनडे के लिए उपकप्तान बनाना सेलेक्टर्स और BCCI का फैसला था. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मुकाबलों की सीरीज मे 4-1 से हार का सामना करना पड़ा है.
वनडे सीरीज के अलावा टीम इंडिया इकलौते टी-20 मुकाबलें में भी हारी थी. हालांकि आखिरी वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने विश्व कप के लिए कुछ आत्मविश्वास जरूर जगाया है. पांचवें वनडे में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने हाफ सेंचुरी स्कोर की.
कप्तान मिताली राज विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटी हैं, उन्होंने कहा, 'मैं खिलाड़ियों को यही सलाह दे रही हूं कि आप बड़े स्टेज का आनंद लें और अगर आप दबाव लेंगे तो बेहतर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.'
भारतीय टीम का विश्व कप अभियान 6 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ माउंट माउंगानुई में शुरु होना है. महिला विश्व कप की शुरुआत 4 मार्च से होनी है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक लंबी सीरीज खेलने का फायदा मिल सकता है.
aajtak.in