टीम अब सिर्फ कप्तान मिताली पर निर्भर नहीं: हरमनप्रीत कौर

महिला वर्ल्ड टी20 के ग्रुप ‘बी’ में मंगलवार को बांग्लादेश पर 72 रन की बड़ी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की प्लेयर ऑफ द मैच बनी हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम के पास काफी अच्छी बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी हैं, जिसमें वीआर वनिता शामिल भी हैं.

Advertisement
हरमनप्रीत कौर हरमनप्रीत कौर

सुरभि गुप्ता

  • बंगलुरु,
  • 16 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:18 AM IST

वर्ल्ड टी20 के ग्रुप ‘बी’ में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में महिला प्लेयर ऑफ द मैच हरमनप्रीत कौर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी अब कप्तान मिताली राज पर निर्भर नहीं है और उनके पास चुनौती के लिए शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाज मौजूद हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज वीआर वनिता शामिल हैं.

मिताली के बिना भी अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद
कौर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के बाद पत्रकारों से कहा, 'निश्चित रूप से, अच्छी सलामी बल्लेबाज वनिता ने मुझे स्वतंत्रता से खेलने में मदद की. पिछले दो सालों में हमारे पास अच्छी सलामी बल्लेबाज नहीं थे और हम सभी मिताली राज पर निर्भर करते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. अगर मिताली कुछ मैचों में नहीं चलती हैं, तो हम चुनौती लेते हैं और टीम को आगे ले जाते हैं.'

Advertisement

क्रीज पर पहले जमने की थी रणनीति
मैच के दौरान टीम की रणनीति के सवाल का जवाब देते हुए कौर ने कहा, 'जब मैं क्रीज पर गई, तो मिताली पहले ही जम चुकी थीं. उसने मुझे कहा कि पहले क्रीज पर जम जाओ और वह तेजी से खेलेगी. यही रणनीति थी क्योंकि विकेट टर्न कर रहा था जैसा कि पिछली बार जब हम खेले तो हुआ था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement