WPL के पहले दिन ही विवाद, प्लेयर के टूर्नामेंट से हटने पर सवाल, टीम ने दिया बयान

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन एक विवाद भी हुआ है. गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन टीम के साथ नहीं जुड़ पाई हैं और इस मामले पर दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान आ रहे हैं.

Advertisement
डिएंड्रा डॉटिन (File Photo) डिएंड्रा डॉटिन (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज़ हो गया है और पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को मात देकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन सीजन की शुरुआत ही एक विवाद के साथ हुई है, जिसको लेकर गुजरात जायंट्स ने बयान भी जारी किया है.

दरअसल, वेस्टइंडीज़ की प्लेयर डिएंड्रा डॉटिन महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं बन पाईं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले टीम ने उनकी जगह किसी और प्लेयर को अपने साथ शामिल किया. गुजरात जायंट्स ने बयान दिया कि डिएंड्रा डॉटिन फिट नहीं हैं और वह टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती हैं. 

Advertisement

हालांकि, टीम के दावे पर डिएंड्रा डॉटिन ने सवाल खड़े किए और कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं, किसी पर भी विश्वास ना किया जाए कि उनके बारे में क्या कहा जा रहा है. डिएंड्रा डॉटिन ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे पास जो मैसेज आ रहे हैं उनके लिए मैं शुक्रिया करती हूं, लेकिन सच कुछ और है. 

अब गुजरात जायंट्स ने बयान जारी किया है और उन्होंने कहा कि डिएंड्रा डॉटिन एक बेहतरीन प्लेयर हैं और टीम के लिए काफी अहम भी हैं. लेकिन तय वक्त से पहले हमें मेडिकल क्लीरियंस नहीं मिला था, जो WPL में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है. हमें उम्मीद है कि वह आने वाले सीजन में हमारे साथ होंगी. 

आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स के लिए सीजन की शुरुआत बढ़िया नहीं रही थी. मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 143 रनों से मात दी, इस मैच में मुंबई ने 207 रन बनाए. जवाब में गुजरात जायंट्स सिर्फ 64 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement