IPL: अश्विन की मांकड़िंग ने वॉर्नर को डराया, पूरे मैच में दिखी घबराहट

वॉर्नर ने अश्विन के ओवर में खास सावधानी बरती और क्रीज के भीतर ही रहे. दूसरे छोर पर खड़े वॉर्नर बार-बार अपना बल्ला क्रीज के भीतर करते देखे गए. कैमरे ने उन्हें पकड़ लिया और बड़ी स्क्रीन पर भी दिखा दिया.

Advertisement
डेविड वॉर्नर- PHOTO: iplt20.com डेविड वॉर्नर- PHOTO: iplt20.com

aajtak.in

  • मोहाली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर ने सोमवार रात आईपीएल मैच में आर. अश्विन के सामने काफी एहतियात बरती, ताकि 'मांकड़िंग' का शिकार नहीं हो जाएं. यह वाकया सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच के दौरान देखने को मिला. वॉर्नर ने अश्विन के ओवर में खास सावधानी बरती और क्रीज के भीतर ही रहे. दूसरे छोर पर खड़े वॉर्नर बार-बार अपना बल्ला क्रीज के भीतर करते देखे गए. कैमरे ने उन्हें पकड़ लिया और बड़ी स्क्रीन पर भी दिखा दिया. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट आईपीएल टी-20 डॉटकॉम पर भी इसे अपलोड किया गया .

Advertisement

गौरतलब है कि लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की टीम सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 150 रन बनाए थे. वॉर्नर ने 62 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा.

क्रिकेट के इतिहास में 9 बार हुआ मांकड़ रन आउट, 72 साल पुराना है तरीका

इससे पहले अश्विन ने राजस्थान रॉयल्य के खिलाफ मैच में जोस बटलर को चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग आउट कर दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 25 मार्च को खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट कर मांकड़िंग विवाद को हवा दे दी. उन्होंने आउट करने से पहले बटलर को चेतावनी भी नहीं दी थी. इसके बाद दिग्गज खिलाड़ियों समेत क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अश्विन की इस हरकत को खेल भावना के खिलाफ बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement