IPL: KXIP के पास राहुल-कुंबले की जोड़ी, तो इस बार चैम्पियन बनेगा पंजाब?

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की पुनर्गठित टीम में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलता हासिल करने के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं.

Advertisement
KL Rahul and Anil Kumble (@lionsdenkxip) KL Rahul and Anil Kumble (@lionsdenkxip)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • किंग्स इलेवन की कमान धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के पास
  • दबाव भरी चुनौती से निपटने के लिए मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं
  • टीम के लिए इस बार खिताब जीतने का बेहतरीन मौका है

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की पुनर्गठित टीम में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलता हासिल करने के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं, लेकिन उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरुआत को नहीं गंवाएं और उनका विदेशी संयोजन उपयुक्त हो. टीम ने पिछले साल नीलामी में काफी राशि खर्च की और अपने मध्यक्रम को मजबूत करने और ‘डेथ ओवरों की गेंदबाजी’ की कमियों को दूर करने के लिए 9 खिलाड़ियों को खरीदा.

Advertisement

मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी और शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन के रूप में ‘डेथ ओवरों की गेंदबाजी’ के विकल्प हासिल करने से दिख रहा है कि टीम ने अपनी कमियों को दूर कर लिया है. उनके पास क्रिस गेल और लोकेश राहुल के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है और उनके बाद मयंक अग्रवाल भी आईपीएल में अपनी अंतरराष्ट्रीय सफलता को दोहराने का लक्ष्य बनाए हुए हैं.

पंजाब को साथ ही निकोलस पूरन को नियमित रूप से खिलाने का तरीका ढूंढना होगा क्योंकि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) में सफल अभियान के बाद यहां पहुंच रहा है. लीग चरण के ज्यादातर हिस्से में मध्यक्रम में मैक्सवेल का साथ देने के लिए मंदीप सिंह या सरफराज खान के मौजूद रहने की उम्मीद है.

यह सत्र राहुल की कप्तानी के लिए भी बड़ी परीक्षा होगा, जिन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जैसा कि वह खुद कह चुके हैं, उन्हें इस दबाव भरी चुनौती से निपटने के लिए मुख्य कोच अनिल कुंबले और बाकी सहयोगी स्टाफ पर निर्भर रहना होगा.

Advertisement

कॉट्रेल और जॉर्डन के अलावा तेज गेंदबाजी में अन्य विकल्प मोहम्मद शमी, जेम्स नीशाम, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, अर्शदीप सिंह और ईशान पोरेल हैं

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पिचों पर स्पिन के बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के पास आर अश्विन के जाने के बाद इस विभाग में कोई बड़ा नाम नहीं है. मुजीब जादरान ही एकमात्र बड़े स्पिनर हैं, लेकिन उन्होंने पिछले साल पांच मैच खेले जिसमें केवल तीन विकेट चटकाए.

टीम ने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली से क्रमश: ऑफ स्पिनर के गौतम और बाएं हाथ के स्पिनर जे सुचित को लिया है. हालांकि उम्मीद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से लगी होंगी, जिन्होंने 2020 अंडर-19 विश्व कप में प्रभावित किया.

मैक्सवेल इस बात संतोष कर सकते हैं कि पिछली बार जब टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनका सफर शानदार रहा था. तब 2014 में इस ऑस्ट्रेलियाई ने 16 मैचों में 552 रन बनाए थे, जिससे टीम अब तक के अपने एकमात्र फाइनल में पहुंची थी. टीम तब उप विजेता रही और अंतिम बार प्ले आफ में पहुंची थी.

टीम इस प्रकार है -

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशाम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, शेल्डन कॉट्रेल, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तजिंदर ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement