Ireland T20 WC: टॉयलेट साफ करने वाला सिमी सिंह कैसे बना आयरलैंड टीम का सितारा, जानें कहानी

भारतीय मूल के सिमी सिंह ने आयरलैंड के लिए कई कमाल किए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में अब वह आयरलैंड के स्क्वॉड में शामिल है. 26 अक्टूबर को खेले गए मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात दी और हर किसी को हैरान कर दिया.

Advertisement
सिमी सिंह (File Pic) सिमी सिंह (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कई उलटफेर देखने को मिले हैं, इनमें एक बड़ा उलटफेर 26 अक्टूबर (बुधवार) को देखने को मिला. आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर हर किसी को हैरान कर दिया, हालांकि इसमें बारिश का भी खेल रहा. क्योंकि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका और उसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ जिसकी वजह से आयरलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

आयरलैंड एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप सबके सामने उभर कर आया है, तो उसके खिलाड़ियों की बात हो रही है. इन्हीं में से एक हैं भारतीय मूल के सिमी सिंह, जो टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के स्क्वॉड का हिस्सा हैं. 35 साल के सिमी सिंह भी भारत के लिए ही क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन ये मुमकिन नहीं हो सका और एक लंबे संघर्ष के बाद वह आयरलैंड की क्रिकेट टीम में आए.

पंजाब के बठलाना से निकले सिमी सिंह के सफर की बात करें तो उनके लिए यह काफी मुश्किल रहा है, आयरलैंड जाने से पहले सिमी सिंह ने भारत में ही काफी मेहनत की. वह पहले भारत में ही थे, लेकिन जब उनके दोस्त आयरलैंड गए तब उन्होंने ही सिमी को यहां आने की सलाह दी थी. ऐसे में घरवालों की मदद से स्टूडेंट वीजा पर सिमी सिंह आयरलैंड पहुंच गए.

Advertisement

क्लिक करें: बारिश ने करा दी आयरलैंड की मौज, डकवर्थ लुईस नियम की मदद से इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

बाहर रहना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, ऐसे में सिमी सिंह जब आयरलैंड पहुंचे. तब उन्होंने यहां खुद का भी कुछ करना शुरू किया. यहां सिमी सिंह ने एक स्टोर में पार्टटाइम काम किया, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें वहां बॉस कई ऐसी चीज़ें करने को कही जाती थीं जो अपमान से कम नहीं थीं. 

सिमी सिंह के मुताबिक, उनसे टॉयलेट साफ करने को कहा जाता था. लेकिन यही मुश्किल वक्त उन्हें अंदर से मजबूत कर रहा था. इससे इतर वह अपने क्रिकेट पर भी काम कर रहे थे. सिमी सिंह ने साल 2017 में आयरलैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट में जगह बनाई, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2019 में वह इंटर-प्रोविसियल चैम्पियनशिप में पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए.

साल 2020 में उन्हें आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और नंबर-8 पर हाफ-सेंचुरी जमाने वाले प्लेयर बने. यहां से जैसे सिमी सिंह की किस्मत बदल गई, साल 2021 में वह आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर के सदस्य बने.

सिमी सिंह ने आयरलैंड के लिए 35 वनडे, 53 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम क्रमश: 39, 44 विकेट दर्ज हैं. वह अब टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम के लिए कमाल कर रहे हैं. 

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement