भारतीय स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर रिद्धिमा पाठक ने यह पुष्टि की है कि उन्होंने खुद बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के ब्रॉडकास्टिंग पैनल से हटने का फैसला लिया था और उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हटा दिया है. उनका यह स्पष्टीकरण ऐसे समय पर आया है, जब भारतीय और बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड्स के बीच तनाव चरम पर है.
BPL से बाहर होने को लेकर चल रही अटकलों के बीच रिद्धिमा पाठक ने सीधे तौर पर इन दावों पर प्रतिक्रिया दी और अपने हटने की वजह स्पष्ट की. उनका यह फैसला ऐसे दौर में सामने आया है, जब दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मीडिया व फैंस हर घटनाक्रम को करीब से फॉलो कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 8 पॉइंट का झटका, टूटेगा वर्ल्ड कप का सपना... अगर बांग्लादेश ने नहीं मानी भारत को लेकर ICC की ये शर्त
क्या बोलीं रिद्धिमा पाठक
अपने सार्वजनिक बयान में रिद्धिमा पाठक ने कहा, 'पिछले कुछ घंटों में एक कहानी चलाई जा रही है कि मुझे BPL से ‘ड्रॉप’ कर दिया गया. यह सच नहीं है. मैंने खुद निजी तौर पर बाहर होने का फैसला लिया. मेरे लिए मेरा देश हमेशा पहले आता है. और मैं क्रिकेट को किसी एक असाइनमेंट से कहीं ऊपर मानती हूं. मुझे सालों से इस खेल की ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ सेवा करने का सौभाग्य मिला है. यह कभी नहीं बदलेगा. मैं आगे भी ईमानदारी, स्पष्टता और खेल की भावना के साथ खड़ी रहूंगी.'
कौन हैं रिद्धिमा
रिद्धिमा का जन्म 17 फरवरी साल 1990 में झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. पेशे से वह मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट, टीवी प्रजेंटर और एंकर हैं. रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो स्टेशन में इंटर्नशिप के जरिए की थी. वह स्टार स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स, सोनी और जियो पर काफी सारे स्पोर्ट्स ईवेंट्स को प्रजेंट कर चुकी हैं. रिद्धिमा को खास पहचान टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान मिली.रिद्धिमा ने कई बड़े स्टार क्रिकेटर्स का इंटरव्यू किया है.
यह भी पढ़ें: IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान को पाकिस्तान में मिला सहारा, अब PSL में आएंगे नजर
आईसीसी ने बांग्लादेश को दिया झटका
मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को भारत से बाहर कराने की अपील की थी. यह फैसला मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद सामने आया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्ताफिज़ुर को रिलीज़ करने को कहा था. जब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइज़ी को दिसंबर ऑक्शन में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. यह विरोध बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरों के बीच हुआ था.
BCCI की ओर से मुस्ताफिज़ुर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को रास नहीं आई. BCB ने एक आपात बैठक में इस मुद्दे को उठाया और भारत में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर संभावित खतरे की बात कही. ICC के सामने अपील करते हुए बोर्ड ने पुराने उदाहरणों का भी हवाला दिया, लेकिन टूर्नामेंट भारत में ही कराने पर ICC के अड़े रहने से हालात की गंभीरता साफ झलकती है. तनाव को और बढ़ाते हुए बांग्लादेश ने आगामी आईपीएल सीज़न के प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया.
aajtak.in