इंडीज में टीम इंडिया की आज से नई शुरुआत, विराट के लिए बड़ी चुनौती

भारतीय टीम लगभग सवा साल के बाद अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर खेलेगी.

Advertisement
रवींद्र जडेजा, विराट कोहली रवींद्र जडेजा, विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • ,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों खिताबी मुकाबले में चूकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में पांच मुकाबले होंगे. सीरीज का पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम लगभग सवा साल के बाद अपने मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर खेलेगी.

वेस्टइंडीज की धरती पर अबतक भारत

31-मैच, 11-जीते, 19-हारे, बेनतीजा -1

Advertisement

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड

त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ंत के लिए उतरने वाली दोनों टीमों का लक्ष्य एक नई शुरुआत का होगा. एक ओर जहां भारत इस्तीफा दे चुके कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कोशिश करेगा, वहीं इंडीज 2019 वर्ल्ड कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा.

विराट कोहली के सामने अपनी टीम में उस जोश और जुनून को वापस लाने की चुनौती है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार से पहले टीम के पास थी. इस सीरीज में उनके कंधों पर कई जिम्मेदारियां भी आएंगी. सबसे बड़ी जिम्मेदारी टीम को मुख्य कोच की गैरमौजूदगी में संभालने की होगी. कोहली से विवाद के चलते टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

फैक्ट्स

-इससे पहले 2013 में टीम इंडिया ने क्वींस पार्क ओवल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेला था.

-भारत ने वेस्टइंडीज में पिछले चार वनडे मुकाबलों में से तीन गंवाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement