ICC ने वेस्टइंडीज टीम के कोच को सस्पेंड किया, ये था आरोप

लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है.  आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे.

Advertisement
West Indies coach Stuart Law West Indies coach Stuart Law

तरुण वर्मा

  • दुबई,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ को भारत के खिलाफ होने वाले दो वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है. लॉ पर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है.

आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाने के बाद लॉ अब 21 अक्टूबर को गुवाहाटी और 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में होने वाले वनडे मैचों में टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा नहीं कर पाएंगे और न ही वह टीम के साथ रहेंगे.

Advertisement

वनडे सीरीज में सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे कोहली!

वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन कीरोन पॉवेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे अंपायर और फिर चौथे अंपायर के खिलाफ अपशब्द शब्दों का इस्तेमाल किया था.

आईसीसी ने लॉ पर दो मैचों का निलंबन लगाने के अलावा उन पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही उनके खाते में तीन डीमेरिट अंक भी जोड़ दिए हैं. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए अब उनके खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

वर्ल्ड कप को लेकर युवी ने दिया बड़ा बयान, क्या फिर होगी वापसी?

गौरतलब है कि लॉ के खाते में एक डीमेरिट अंक पहले से ही था जो कि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के आखिरी दिन आचार संहिता का उल्लंघन करने के दौरान उन पर लगाया गया था. आईसीसी उनके इस अपराध के लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी जोड़ा था.

Advertisement

नियम के मुताबिक दो साल के अंदर चार डीमेरिट अंक मिलने पर किसी भी खिलाड़ी या कोच पर दो वनडे मैचों का निलंबन लगाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement