पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर मर्लोन सैमुअल्स

पिछले दिनों लाहौर में PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) फाइनल खेलने के बाद उन्होंने अपनी ये ख्वाहिश जताई.

Advertisement
मर्लोन सैमुअल्स मर्लोन सैमुअल्स

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मर्लोन सैमुअल्स पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं. पिछले दिनों लाहौर में PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) फाइनल खेलने के बाद उन्होंने अपनी ये ख्वाहिश जताई. सैमुअल्स ने चैंपियन पेशावर जल्मी के ओर से इस पाकिस्तानी लीग में हिस्सा लिया था. साथ ही उन्होंने लाहौर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सफलतापूर्वक फाइनल करवाने के लिए वहां के प्रशासन की जमकर तारीफ की.

Advertisement

 सैमुअल्स ने कहा- में दिल से पाकिस्तानी हूं. तभी तो लाहौर फाइनल खेलने का फैसला पल भर में कर लिया. पेशावर जल्मी के सीईओ जावेद अफरीदी ने सैमुअल्स का वह वीडियो ट्वीट किया है.

उन्होंने सीधे पाकिस्तानी सेना प्रमुख से कहा- जनरल, मुझे दोबारा पाकिस्तान आने में कोई एतराज नहीं है, अगर मेरे कंधे पर यहां की सेना का बैज हो. मुझे इसका इंतजार है. मैं पाकिस्तान आर्मी का हिस्सा बनना चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement