वसीम जाफर ने कोहली-विलियमसन पर बयान देने वाले वॉन की बोलती की बंद

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर बयान दिया था. वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था. उनके इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कड़ा जवाब दिया.

Advertisement
वसीम जाफर और माइकल वॉन वसीम जाफर और माइकल वॉन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • भारतीय खिलाड़ियों पर कमेंट कर चर्चा में रहते हैं वॉन
  • टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने वॉन को दिया कड़ा जवाब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को लेकर बयान दिया था. वॉन ने विलियमसन को कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताया था. उनके इस बयान पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने कड़ा जवाब दिया. जाफर ने वॉन को जवाब देने के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का सहारा लिया. 

Advertisement

वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'एक्स्ट्रा उंगली ऋतिक के पास है पर करता माइकल वॉन है.' जाफर की इस टिप्पणी से वॉन की बोलती बंद हो गई. बता दें कि माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों पर अक्सर कमेंट करते रहते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पिच और भारतीय खिलाड़ी वॉन के निशाने पर थे. वॉन ने जून से शुरू हो रहे टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बयानबाजी शुरू कर दी है. 

क्या कहा था माइकल वॉन ने

कोहली और विलियमसन की तुलना करते हुए माइकल वॉन ने कहा कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते. लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा, क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं. वॉन ने कहा, 'मैं ये बातें इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं न्यूजीलैंड में हूं. मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतर हैं. लेकिन वो विराट कोहली की बराबरी नहीं कर सकते. क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं और वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं.'

Advertisement

'विलियमसन कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे'

माइकल वॉन ने इसके आगे कहा कि इंग्लैंड दौरे पर केन विलियमसन विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे. वॉन ने कहा,'विराट कोहली इंग्लैंड में हमेशा रन बनाने के लिए तरसते रहे हैं. वह इंग्लैंड की तेज पिच और स्विंग गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हैं. दूसरी ओर, विलियमसन यहां सफल रहे हैं.'

वॉन ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि विलियमसन इंग्लैंड के आगामी दौरे पर होने वाले तीन टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाएंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ जून में दो टेस्ट खेलने हैं. इसके बाद न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement