वकार यूनुस ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के लिए दी अर्जी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस पाक की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को इस पद के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया.

Advertisement
Waqar Younis Waqar Younis

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस पाक की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को इस पद के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इस पद के लिए जितने भी आवेदन आए हैं, उनमें वकार सबसे जाना-पहचाना नाम है. वकार इससे पहले दो बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी प्रशिक्षक के पद के लिए अर्जी दी है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी के कार्यकाल में उन्होंने मुख्य प्रशिक्षक का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद मिकी ऑर्थर पाकिस्तानी टीम के मुख्य प्रशिक्षक बने थे. ऑर्थर को वर्ल्ड कप में टीम को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिलने पर पद से हटा दिया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य प्रशिक्षक और गेंदबाजी प्रशिक्षक के लिए आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 26 अगस्त तय की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement