Virat Kohli Anushka Sharma Akaay parents: विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने का फैसला किया था. फिर उन्होंने पूरी सीरीज से रेस्ट ले लिया था. इसके बाद उनके ब्रेक लेने की खबरों को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं थीं.
बीच में तो यह भी अफवाह फैल थी कि विराट की मां सरोज कोहली की तबीयत खराब है, इस पर विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने भी रिएक्शन दिया था. उन्होंने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से भ्रामक बताया था. वहीं विराट के साथ IPL खेल चुके एबी डिविलयर्स ने एक यूट्यूब शो में यह कह दिया था विराट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया था.
यह भी पढ़ें: Dean Elgar on Virat Kohli: 'विराट कोहली ने मुझ पर थूका', डीन एल्गर ने लगाया आरोप, दोनों के बीच हुई थी गाली-गलौज
हालांकि बाद में डिविलियर्स अपने बयान से पलट गए थे, डिविलियर्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कोहली के बारे में गलत जानकारी फैलाई थी. हालांकि डिविलयर्स ने जो कुछ पहले कहा था वो एकदम सही निकला.
विराट और अनुष्का ने 20 फरवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की कि 15 फरवरी को बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.
हम चाहते हैं कि हमारी प्राइवेसी का रेस्पेक्ट किया जाए. वैसे विराट के इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी. इनमें शिखर धवन, रवि शास्त्री, राशिद खान, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना शामिल रहे. वहीं कई फैन्स ने यह भी कहा कि यानी ABD (एबी डिविलयर्स) सही थे.
डिविलयर्स ने बाद में मांगी थी माफी
डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई थी. उन्होंने कहा था कि उनसे गलत जानकारी शेयर हो गई थी. जो बिल्कुल भी सच नहीं थी. किसी को नहीं पता कि क्या हो रहा है.
विराट-अनुष्का के बेटे अकाय के नाम का मतलब क्या
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर दूसरी बार बच्चे की किलकारियां गूंजी हैं. कोहली-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है. एक धार्मिक ग्रंथ के अनुसार- 'सत्त पुरुष एक रहै अकाया, अंस तास सोइ निरगुन आया.' यहां अकाय का अर्थ है- एक सच्चा, निराकार पुरुष है.
इसका एक अर्थ ईश्वर के समान या ब्रह्मरूपी भी है. तुर्की में इसका अर्थ- नीयर टू फुल मून है. यानी एक ऐसा चंद्रमा जो रात में सूरज की तरह प्रतीत होता है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका रखा है. वामिका देवी दुर्गा का ही एक नाम है.
11 जनवरी 2021 को हुआ था वामिका का जन्म
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में 11 दिसंबर को परिणय सूत्र में बंधे. दोनों की शादी इटली के टस्कनी में हुई थी. इसमें दोनों फैमिली के करीबी लोग शामिल हुए थे. शादी के तीन साल बाद 11 जनवरी 2021 को कपल के घर बेटी का आगमन हुआ था, जिसका नाम वामिका रखा गया.
aajtak.in