भारत के सफलतम कप्तान के रूप में शुमार रहे महेंद्र सिंह धोनी आज 36 साल के हो गए हैं. क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके कई फैन्स उनका जन्मदिन मनाने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों को तांता लगा हुआ है. माही को बधाई देने में उनके साथी क्रिकेटर भी पीछे नही हैं. इन्ही बधाइयों में एक विश अब उनके पूर्व टीम साथी और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग की जुड़ गई है.
अपने खास अंदाज के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में धोनी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है साथ ही लिखा है, कि भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी के बेहतरीन पल देने वाले को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हेलिकॉप्टर यूं ही उड़ता रहे हमारे दिलों में उतरता रहे.
इसके अलावा युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने भी सोशल मीडिया के जरिए धोनी को बर्थडे विश किया है. वीरू और युवी ने धोनी के बर्थडे पर उनके हेलिकॉप्टर शॉट को याद किया और क्रिएटिव अंदाज में माही को बधाई दी.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार 7 जुलाई को 36 साल के हो गए हैं. उनका जन्म साल 1981 को तत्कालीन बिहार राज्य के रांची में हुआ था. उन्होंने 2 दिसंबर 2004 को भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया था जबकि इसके 22 दिन बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में एंट्री ली थी. धोनी पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं इसी साल उन्होंने वनडे, टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी.
केशवानंद धर दुबे