आईपीएल 10: किंग्स XI पंजाब में जान डालने की रणनीति बनाएंगे वीरू

किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग आईपीएल के आगामी सत्र में टीम के क्रिकेट परिचालन और रणनीति प्रमुख होंगे. इसके साथ ही वह टीम के ब्रांड ऐंबेसडर भी होंगे.

Advertisement
सहवाग सहवाग

विजय रावत

  • ,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग आईपीएल के आगामी सत्र में टीम के क्रिकेट परिचालन और रणनीति प्रमुख होंगे. इसके साथ ही वह टीम के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे. दरअसल पिछले दो सत्र से किंग्स इलेवन  का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इस बार टीम प्रबंधन को वीरू से टीम में नई जान फूंकने की उम्मीद रहेगी.

कोचिंग की जिम्मेदारी देने की बात चल रही थी

Advertisement

इससे पहले सहवाग को आईपीएल-10 के लिए टीम को कोचिंग की जिम्मेदारी देने की बात चल रही थी. क्योंकि टीम के कोच रहे संजय बांगड़ ने टीम इंडिया में सहायक कोच के रूप में अपनी व्यस्तता के चलते किंग्स इलेवन के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. वीरू पिछले दो सत्रों से बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़े हुए हैं. किंग्स इलेवन के प्रमोटर ने खुशी जताते हुए कहा है कि सहवाग का हमारे साथ होना गर्व की बात है. सहवाग ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम मेरे दिल के काफी करीब है और मुझे यकीन है कि यह सत्र बेहतरीन होगा. सहवाग आईपीएल 8 से पंजाब के साथ है और यह उनका तीसरा साल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement