VIDEO: शोएब अख्तर ने कहा- वर्ल्ड कप में भारत को मर्जी की पिच, सहवाग ने की बोलती बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच कई वर्षों से काफी कड़ा मुकाबला होता आ रहा है. अपने समय में मैदान पर एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर आमने-सामने हुए.

Advertisement
Shoaib Akhtar and Virender Sehwag Shoaib Akhtar and Virender Sehwag

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

वर्ल्ड कप 2019 में भारत को अपना अगला मैच रविवार 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत और पाकिस्तान के बीच कई वर्षों से काफी कड़ा मुकाबला होता आ रहा है. यह दुनिया के सबसे शानदार मैचों में से एक होता है. भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह टेबल में आठवें नंबर पर हैं.

Advertisement

अपने समय में मैदान पर एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शोएब अख्तर और वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर आमने-सामने हुए. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर सहवाग का इंटरव्यू लिया जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर चर्चा की गई. शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि पाकिस्तान और भारत का मैच क्या ये वर्ल्ड कप फाइनल से पहला का फाइनल है.

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'बिलकुल यह फाइनल से पहले का फाइनल नहीं है, लेकिन भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के फाइनल में कभी नहीं खेले. जैसे हमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल देखने को मिला था. इसलिए मीडिया इस मैच को लेकर हाइप क्रिएट कर देती है और इसे फाइनल से पहले का फाइनल बना देती है.'

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'अगर भारत और पाकिस्तान इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे जैसा कि चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था तो वह फाइनल देखने का मजा ही कुछ और होगा. इसलिए यह फाइनल से पहले का फाइनल नहीं है, लेकिन दोनों टीमें अपना दबदबा बनाना चाहेंगी.' शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि 'बहुत से क्रिकेटर कहते हैं कि भारत वर्ल्ड कप में अपनी मर्जी की विकेटें बनवा रहा है और आईसीसी में कभी पैसे भी इन्वेस्ट कर रहा है. मैंने कहा ये कैसे हो सकता है यह आईसीसी का टूर्नामेंट है. क्या ये बात सच है.'

Advertisement

इस पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मतलब आपको भी लगता है ये बातें सच हैं. मुझे लगता है लोगों का काम है कहना. मैं हमेशा एक कहावत कहता हूं कि 'हाथी मस्त चलता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं.' वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'लोगों का काम है कहना. अगर सच में यह हमारे हाथ में होता तो उन पिचों पर जो हल्की सी भी घास मौजूद है उसे भी साफ कर विकेट को गंजा करवा देते. क्योंकि हम तो गंजे विकेटों पर खेलने के आदी हैं.'  

इसके अलावा भारतीय ओपनरों को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाया था. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन ने सैकड़ा जड़ा था. अब यह देखना होगा कि धवन के चोटिल होने के बाद नए ओपनर केएल राहुल क्या रोहित के साथ अच्छी पार्टनरशिप करेंगे. क्या राहुल पहले 10 ओवर बिना कोई विकेट गंवाए निकाल पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो भारत को रोकना मुश्किल है.'   

सहवाग ने आगे कहा, '16 जून को मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान किसी भी तरह भारत के खिलाफ जीत सकेगा. इसमें कोई अगर-मगर नहीं है. पता नहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ क्या हो जाता है. पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ दबाव में दिखती है.' शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर पाकिस्तान टॉस जीत जाता है तो फिर मैच का नतीजा बदल सकता है.'

Advertisement

अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान की जीत से टूर्नामेंट खुल सकता है. ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ सकती है.' बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया है. अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 6 बार टक्कर हुई है और भारत को कामयाबी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement